Rohit Sharma Retirement: खराब फॉर्म है कि रोहित शर्मा का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेकार प्रदर्शन, फिर रणजी ट्रॉफी में सस्ते में आउट हो जाना और अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इस खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है. काफी संख्या में फैंस कह रहे हैं कि अब तो रोहित शर्मा को रिटायर हो ही जाना चाहिए. बता दें कि पहले वनडे मैच में साकिब महमूद ने उन्हें लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट करवाया.

रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों में बहुत दबाव में रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेली 5 पारियों में उनके बैट से सिर्फ 31 रन निकले थे. आलम यह था कि दबाव में उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को ड्रॉप तक कर दिया था. उन्हीं की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की. जायसवाल का विकेट सबसे पहले गिरा, जिन्हें 15 के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने आउट किया. भारत ने 19 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. अभी टीम इंडिया ने जायसवाल के आउट होने के बाद स्कोरबोर्ड में एक रन भी नहीं जोड़ा था, तभी रोहित भी 2 रन के स्कोर पर चलते बने.

अब तो रिटायर हो जाओ रोहित

रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है. एक फैन ने कहा कि रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायर हो जाना चाहिए और वो जरा भी फिटनेस पर ध्यान नहीं देते हैं. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि रोहित को स्वार्थ छोड़ कर रिटायर हो जाना चाहिए. एक और फैन ने कप्तान को ट्रोल करते हुए कहा कि रोहित का यह बढ़िया अंदाज है कि वो जल्दी आउट होकर दूसरे बल्लेबाजों को बैटिंग करने का मौका देते हैं. इससे पहले रोहित को बाहर निकाला जाए, इससे पहले उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. एक व्यक्ति ने तो यह तक कह दिया कि रोहित अब भारतीय टीम पर बोझ बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

11 चौके और छक्के, 164 के तूफानी स्ट्राइक रेट से Shreyas Iyer ने उड़ाया गर्दा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई गुड न्यूज