IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर उनके चाहने वालों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. वर्तमान सीरीज में रन बनाने के लिए तरस रहे कोहली ने फील्डिंग करते हुए इतने कैच टपकाए कि लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था. आम तौर पर कोहली के हाथ से कैच नहीं गिरते, लेकिन आज का दिन उनके लिए काफी निराशाजनक रहा.


कोहली ने तीसरे दिन तीन ऐसे कैच टपकाए जो उनके हाथ से गिरने की उम्मीद बेहद कम लोग ही करेंगे. कोहली ने लिटन दास के दो कैच तीन गेंदों के अंदर ही टपकाए और दोनों ही बार वह स्लिप में गेंद को सही से परख नहीं पाए. लिटन का कैच जब गिरा था तो वह 25 के स्कोर पर खेल रहे थे और बाद में 73 रनों की पारी खेलकर उन्होंने भारत की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया. लिटन को 49 रनों के स्कोर पर एक और जीवनदान मिला था और इस बार भी कोहली ने ही कैच गिराया था. वहीं एक कैच थोड़ा मुश्किल था, लेकिन कोहली के स्तर के हिसाब से वह उसे भी पकड़ सकते थे. 




लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल में दिख रही भारतीय टीम


145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे ओवर में ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद 12 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा और 29 के स्कोर पर शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए. पहले तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल एक रन बनाकर आउट हुए मेहंदी हसन मिराज ने तीन और शाकिब अल हसन ने एक विकेट हासिल किया. 23 में से 22 ओवर बांग्लादेशी स्पिनर्स ने ही फेंके.










यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: रोमांचक हुआ ढाका टेस्ट, 145 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने गंवाए चार विकेट, ऐसा रहा तीसरा दिन