India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा. वहीं कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह केएल राहुल पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं उपकप्तानी का जिम्मा चेतेश्वर पुजारा के हाथ में दी गई है. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है.


वहीं फैंस बीसीसीआई द्वारा पुजारा को पहले टेस्ट में उपकप्तान बनाए जाने के बाद भड़क गए हैं. क्रिकेट फैंस बीसीसीआई की जमकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें चोट के बाद टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर होना पड़ा है.


वहीं बीसीसीआई ने रोहित के बाहर होने के बाद पहले टेस्ट के टीम इंडिया के स्कॉवड का एलान किया है. बोर्ड के इस स्कॉवड में केएल राहुल को कप्तान और चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं अब फैंस बीसीसीआई के इस निर्णय से भड़क गए हैं.


दरअसल, सभी को यह उम्मीद थी कि पंत को उपकप्तान बनाया जाएगा. फैंस केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम के अगला कप्तान मानते हैं. पंत को हाल ही में हुए न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई थी. ऐसे में सभी को यही उम्मीद थी कि उन्हें फिर से वाइस कैप्टन बनाया जाएगा. पर बीसीसीआई ने सभी को चौंकाते हुए पुजारा को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वाइस कैप्टन बना दिया है. फैंस इसे लेकर ही बीसीसीआई पर भड़क गए हैं.





बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्कॉवड


केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.


यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG: रमीज राजा ने बाबर आज़म को टेस्ट में टी20 प्लेयर खिलाने की दी सलाह, कहा- इंग्लैंड की तरह खेलो