India vs Bangladesh: वनडे सीरीज़ के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ का पहला मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभाल रहे हैं. राहुल ने मैच से पहले कहा था कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए एग्रेसिव क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. राहुल इस पहले मैच की पहली पारी में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान राहुल का कम रन बनाकर पवेलियन लौटना फैंस को कुछ रास नहीं आया.


ये था तुम्हारा एग्रेसिव क्रिकेट


आउट होने के बाद लोगों ने ट्वीटर के ज़रिए केएल राहुल को निशाने पर लिया. लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने उनके एग्रेसिव क्रिकेट को लेकर, तो किसी ने अलग तरीके से उन्हें ट्रोल किया. एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कुछ सफेद गेंद के खिलाड़ी होते हैं, कुछ लाल गेंद के खिलाड़ी होते हैं. मेरा केएल राहुल भारतीयों के जज़्बातों के साथ खेलता है.” 


एक और यूज़र ने कमेंट करते टेस्ट हारने की चिंता जता दी. यूज़र ने लिखा, मुझे लगता है कि केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय कप्तान होंगे, जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच गंवा देंगे. कुछ भी संभव है जब आपका लीडर खुद टीम इंडिया का सबसे बड़ा घोटाला हो. और दिखाओ ट्रस्ट.” इसके अलावा लोगों ने कई रिएक्शन दिए.  


 






























राहुल दूसरी बार टेस्ट में संभाल रहे हैं कमान


गौरलतब है कि केएल राहुल दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. इससे पहले साल (2022) की शुरुआत में अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में राहुल ने भारतीय की कप्तानी की थी. उस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 


टेस्ट के लिए ऐसी हैं दोनों की प्लेइंग इलेवन


भारत- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.


बांग्लादेश- जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन होने में चंद दिन बाकी, ये खिलाड़ी तोड़ सकते हैं निलामी के सभी रिकॉर्ड