भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से मात दे दी है. ये भारत की गुलाबी गेंद टेस्ट में पहली जीत है. इसी के साथ भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भी 2-0 से अपने नाम कर लिया है. तीसरे दिन बांग्लादेश ने 6 विकेट और 152 के बाद खेलना शुरू किया लेकिन जल्द ही उनका 7वां विकेट गिर गया. इसके बाद सबसे सेट बल्लेबाज मुशफिकुर ने कुछ शॉट लगाने शुरू किए लेकिन एक गलत शॉट ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. मुशफिकुर 74 रन बनाकर उमेश का शिकार हुए. अंत में बचे दो विकेट भी जल्द ही चले गए और भारत ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर ये कारनामा कर पहले डे नाइट टेस्ट को अपने नाम कर लिया. भारत की तरफ से उमेश यादव ने दूसरे पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए तो वहीं ईशांत शर्मा को 4 विकेट मिले. आसान शब्दों में कहें तो ये जीत भारतीय गेंदबाजों की जीत है.


बांग्लादेश की पहली पारी

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को पहली पारी में 106 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. बांग्लादेश की पूरी टीम 30.3 ओवरों में ढह गई. इस दौरान बांग्लादेश की तरफ से शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए थे. बांग्लादेश का एक भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को छू नहीं पाया था और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.



भारतीय गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन इशांत शर्मा ने किया था. ईशांत ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. बांग्लादेश ने यहां पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और टीम सिर्फ 106 रन ही बना पाई.

भारत की पहली पारी

भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 347 रन बनाए थे. भारत की पारी की अगर बात करें तो रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरूआत दी थी. दोनों बल्लेबाज अच्छे रंग में नजर आ रहे थे लेकिन तभी मयंक अग्रवाल कैच आउट हो गए . उन्हें हसन ने 14 रनों पर पवेलियन भेजा. इसके बाद रोहित शर्मा अपने शॉट्स खेल रहे थे जहां उन्हें जीवनदान भी मिला लेकिन तभी रोहित भी LBW का शिकार हो गए. उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन वो बेकार गया और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. वो इबादात हुसैन के हाथों 21 रन बनाकर आउट हुए. भारत को पहला झटका जहां चौथे ओवर में लगा तो वहीं दूसरा 12वें ओवर में.



इसके बाद विराट और पुजारा ने काफी हद तक भारतीय पारी को संभाला. विराट एक तरफ जहां तेज खेल रहे थे तो वहीं पुजारा अपने क्लास से फैंस का मनोरंजन कर रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम इंडिया को 100 रनों के पार पहुंचाया. चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जड़ा लेकिन 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट का साथ देने अजिंक्य रहाने आए और दोनों ने मिलकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 174 रन बना दिए और टीम को 68 रनों की बढ़त भी दिला दी थी.

टीम को बांग्लादेश पर 241 रनों की बढ़त मिली थी. दूसरे दिन 174 रनों के बाद से भारतीय टीम ने खेलना शुरू किया था. इस दौरान विराट और रहाने क्रीज पर जमे थे. रहाने ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो विराट का ज्यादा साथ नहीं दे पाए और तुरंत की कैच आउट हो गए. इसके बाद विराट का साथ देने जडेजा आए.

दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. जडेजा थोड़ा धीमा जरूर खेल रहे थे लेकिन तभी 12 रनों के स्कोर पर गेंद को छोड़ने के चक्कर में वो क्लीन बोल्ड हो गए. इस दौरान विराट ने अपने करियर का 27वां टेस्ट शतक पूरा किया. वहीं वो सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले वो पहले टेस्ट कप्तान भी बन गए. विराट ने गुलाबी टेस्ट में भी इतिहास रचा और भारत की तरफ से पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने डे नाइट टेस्ट में शतक जड़ा है.


विराट का साथ निभाने इसके बाद साहा आए और दोनों ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाने के काम किया लेकिन तभी इबादत हुसैन की एक गेंद पर विराट ने शॉट लगाया जिसे इस्लाम ने हवा में लपक लिया. इस कैच को देखकर फैंस के साथ विराट भी चौंक गए. विराट ने सबसे ज्यादा 136 रन बनाए.

इसके बाद बाकी खिलाड़ी आया राम गया राम होते चले गए और धीरे धीरे सभी खिलाड़ी पवेलियन लौटते चले गए. इस दौरान साहा क्रीज पर जमे रहे. लेकिन अश्विन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा कोई भी उनका साथ नहीं दे पाया. अंत में शमी और साहा ने पारी को संभाला लेकिन तभी कप्तान कोहली ने पारी को 347 रनों पर घोषित कर दिया.


बांग्लादेश की दूसरी पारी

बांग्लादेश के दूसरे पारी की अगर बात करें तो पूरी टीम तीसरे दिन ही ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम ने ये मैच एक पारी और 46 रनों से अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश की टीम सिर्फ 41 ओवर ही खेल पाई और सभी बल्लेबाज 195 रनों पर ही आउट हो गए. इस दौरान सबसे बेहतरीन प्रदर्शन उमेश यादव और ईशांत शर्मा ने किया. भारतीय टीम अब पिंक गेंद से पहला डे नाइट टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बन गई है.