Navdeep Saini Ruled Out from test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक और  बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.  

चोट के कारण सैनी हुए बाहरभारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवदीप सैनी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं. दरअसल, बीसीसीआई ने नवदीप के बाहर होने की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आया है इस कारण वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं वो अपनी चोट को ठीक करने के लिए एनसीए का रुख करेंगे.

रोहित पहले ही हो चुके हैं बाहरनवदीप सैनी से पहले टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. रोहित को टीम से जुड़ने की पूरी उम्मीद थी पर वह अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. इस कारण वह भी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं.          

पहला टेस्ट रहा था भारत के नामभारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चटगांव में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया था. भारत के लिए इस टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी भी खेली थी. टीम इंडिया के जीत के साथ ही भारत इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा. हालांकि दूसरे मैच से पहले रोहित शर्मा और नवदीप सैनी का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.

यह भी पढ़ें:

PAK vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी में पूरी तरह बदली इंग्लैंड टीम, बैटिंग-बॉलिंग हर डिपार्टमेंट में किया कमाल