India Squad for the 2nd Test Against Bangladesh: बांग्लादेश दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आया है. पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को शुरू हुआ था, जो चौथे दिन ही खत्म हो गया है. भारत इसे बड़ी आसानी से जीतने में सफल रहा. भारत ने पहला टेस्ट मैच 280 रनों से जीता और सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. जिसमें चार ऐसे खिलाड़ी निराश हुए, जिन्हें लगा था कि उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा.

Continues below advertisement

इन चार खिलाड़ियों के हाथ लगी निराशा

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत के लिए खेलेंगे. ऐसे में इशान किशन, श्रेयस अय्यर, खलील अहमद और संजू सैमसन को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया. ये खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं. उम्मीद थी कि इन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा.

Continues below advertisement

  • ईशान किशन: इस स्टोरी को लिखे जाने तक इशान किशन दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी के लिए अपना दूसरा मैच खेल रहे हैं. अब तक उन्होंने 4 पारियों में 44.33 की औसत से 133 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है.
  • श्रेयस अय्यर: इस स्टोरी को लिखे जाने तक श्रेयस अय्यर दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया डी के लिए 3 मैच खेल चुके हैं. अब तक उन्होंने 6 पारियों में 25.66 की औसत से 154 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.
  • खलील अहमद: इस स्टोरी को लिखे जाने तक खलील अहमद ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए के लिए 2 मैच खेले हैं. अब तक उन्होंने 4 पारियों में 21.66 की औसत से 9 विकेट लिए हैं.
  • संजू सैमसन: इस स्टोरी को लिखे जाने तक संजू सैमसन दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया डी के लिए 2 मैच खेल चुके हैं. अब तक उन्होंने 4 पारियों में 49.00 की औसत से 196 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, यश दयाल

यह भी पढ़ें:खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...