India vs Bangladesh 1st ODI: भारत के खिलाफ बांग्लादेश के बीच मीरपुर ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में मेहंदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह रियाद ने इतिहास रच दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ सातवें विकेट के लिए किसी भी टीम की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी की. इस दौरान महमूदुल्लाह और मेहदी हसन ने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया. बांग्लादेश का स्कोर जब 69 रन था तब उसका छठा विकेट गिरा था. उसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने सातवें विकेट के लिए 148 रन जोड़े. महमूदुल्लाह 77 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें उमरान मलिक ने अपना शिकार बनाया.


सबसे बड़ी साझेदारी


महमूदुल्लाह और मेहदी हसन के बीच हुई 148 रन की पार्टनरशिप एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सातवें विकेट के लिए किसी भी टीम की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले भारत के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मोहम्मद सैफुद्दीन और शब्बीर रहमान के बीच में था. इन दोनों बल्लेबाजों ने साल 2019 में भारतीय टीम के खिलाफ सातवें विकेट के रूप में 66 रन जोड़े थे. आंकड़ों को गहराई से देखें तो यह बांग्लादेश की अब तक की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले साल 2014 में मुश्फिकुर रहीम और अनामुल हक ने तीसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े थे. 


भारत को जीत जरूरी


बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बने रहने के लिए भारत को हर हाल सें दूसरा मैच जीतना है. अगर टीम इंडिया के हाथ से दूसरा मैच फिसल जाता है तो वह सीरीज हार जाएगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है. मेहमान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 272 रन का टारगेट रखा है. बांग्लादेश के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मेहदी हसन मिराज का योगदान सबसे ज्यादा रहा. उन्होंने 83 गेंद पर 100 रन की नाबाद पारी खेली.