IND vs BAN 2nd Test, Day 2: कानपुर टेस्ट में बारिश का खलल, एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हुआ दूसरे दिन का खेल
IND vs BAN 2nd Test Day 2: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला मैच के दूसरे दिन शनिवार को बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका.
LIVE
Background
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. मुकाबले की शुरुआत बीते शुक्रवार (27 सितंबर) से हुई. पहले ही दिन बारिश ने दस्तक दी. बारिश के कारण पहले दिन का खेल करीब 2 घंटे पहले समाप्त करना पड़ा. इसके अलावा खेल की शुरुआत भी 1 घंटे की देरी से हुई थी.
मैच में अब तक बांग्लादेश की पकड़ अच्छी दिखाई दी है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने दिन खत्म होने तक 35 ओवर में 107/3 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. टीम के लिए मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम नाबाद लौटे. मोमिनुल ने 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 40 और मुश्फिकुर ने 13 गेंदों में 1 चौका लगाकर 6 रन बना लिए हैं.
पहले दिन भारतीय गेंदबाज कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार तेज गेंदबाजों के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. भारत को आकाश दीप ने शुरुआती दो सफलताएं दिलाईं. फिर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया. अब मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश पस्त करना चाहेंगे.
पहले दिन बारिश ने दिया दखल, दूसरे दिन भी बारिश के आसार
मुकाबले के पहले दिन बारिश ने दखल दिया. बारिश के कारण मैच शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई. फिर दूसरे सेशन की शुरुआत में बारिश के कारण 15 मिटन की देरी देखने को मिली. बात यहीं खत्म नहीं हुई, बारिश के कारण पहले दिन का खेल करीब 2 घंटे पहले ही खत्म कर दिया गया. इस तरह मुकाबले में पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल पूरा हो सका.
दूसरे दिन यानी आज भी हैं बारिश के आसार
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी कानपुर में बारिश होने की पूरी संभावना है. Accuweather के मुताबिक, टेस्ट के दूसरे दिन यानी 28 सितंबर, शनिवार को कानपुर में करीब 80 फीसद बारिश आने के आसार हैं. वहीं तापमान करीब 25 से 30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. ऐसे में दूसरे दिन भी बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है.
IND vs BAN 2nd Test Live, Day 2: बारिश की वजह से रद्द हुआ दूसरे दिन का खेल
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल को रद्द कर दिया गया है. दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.
बांग्लादेश ने पहले दिन 35 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए थे. इसके बाद मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs BAN 2nd Test Live, Day 2: मैदान से हटाया जा रहा पानी, रौशनी भी हुई बेहतर
लंच टाइम के बाद अब मैदान पर सुपर सॉपर्स को चलाया गया है. कवर्स से पानी को हटाया जा रहा है. अब रौशनी भी पहले से बेहतर हो गई है.
IND vs BAN 2nd Test Live, Day 2: बारिश की वजह से नहीं शुरू हो सका मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में चल रहा टेस्ट मैच दूसरे दिन बारिश की वजह से अभी तक शुरू नहीं हो सका. आज मैच खेले जाने की उम्मीद बहुत कम है.
IND vs BAN 2nd Test Live, Day 2: होटल लौटीं भारत-बांग्लादेश की टीमें
फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर है. रेव स्पोर्ट्ज के मुताबिक भारत और बांग्लादेश की टीमें होटल में लौट चुकी हैं. बारिश की वजह से आज मैच शुरू होने की संभावना कम है.
IND vs BAN 2nd Test Live, Day 2: बारिश रुकी, लेकिन नहीं हटे कवर्स
ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस थोड़ा निराश जरूर होंगे. हालांकि एक अच्छी बात यह है कि फिलहाल बारिश रुक गई है. लेकिन चिंता की बात यह है कि अगले 10 मिनट में भारी बारिश का अनुमान है. लिहाजा कवर्स को अभी नहीं हटाया जा रहा है.