IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू हो गई है. पहला वनडे मैच मीरपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को जगह दी है. यह कुलदीप का पहला इंटरनेशनल मैच है. मैच से ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें डेब्यू कैप थमाई.

26 वर्षीय कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रीवा से हैं. नवंबर 2018 में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके बाद सितंबर 2019 में उन्हें लिस्ट-ए मैच में डेब्यू का मौका मिला. अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुलदीप 17 मैचों में 28.40 की बॉलिंग औसत से 52 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए मैचो में उनका रिकॉर्ड और बेहतर है. वह 13 लिस्ट ए मैचों में 23.32 की औसत से 25 विकेट चटका चुके हैं. उनके नाम घरेलू टी20 मुकाबलों में 30 मैचों में 22 विकेट दर्ज है.

IPL 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. उन्हें 20 लाख कीमत मिली थी. IPL 2022 में उन्होंने 7 मैचों में 29.63 की बॉलिस औसत से 8 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9.42 रहा.

ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इस मुकाबले में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर शामिल किए गए हैं.

रोहित शर्मा (कप्तान) , शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, कुलदीप सेन.

यह भी पढ़ें...

FIFA WC 2022: ग्रुप स्टेज के मुकाबले हुए खत्म, इन 16 टीमों ने बनाई अगले राउंड में जगह, देखें पॉइंट्स टेबल