Narendra Modi Stadium History: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दुनिया का यह सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जो आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से फैमस हो चुका है, यह कभी सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से पहचाना जाता था. इसे गुजरात स्टेडियम और मोटेरा स्टेडियम भी कहा जाता था. 1982 में पहली बार यह स्टेडियम बनकर तैयार हुआ था.


निर्माण के दो साल बाद यानी 1984 में इस मैदान पर पहली बार वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया. ठीक 39 साल पहले हुए इस मुकाबले में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ही आमने-सामने थी. इस मुकाबले में भारतीय टीम बतौर वर्ल्ड चैंपियन उतरी थी. 1983 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद उसके हौंसले बुलंद थे. घरेलू मैदान और भारतीय फैंस की भीड़ से फायदा भारतीय टीम को पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सारे पूर्वानुमानों को गलत साबित करते हुए यहां एकतरफा जीत हासिल की थी.


रवि शास्त्री और रोजर बिन्नी की शतकीय साझेदारी
सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए इस पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान किम ह्यूजेस का फैसला यहां गलत साबित हुआ और भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली. रवि शास्त्री और रोजर बिन्नी के बीच 104 रन की मजबूत पार्टनरशिप हुई. इसी कुल योग पर रोजर बिन्नी टॉम होगन का शिकार बने. वह 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बिन्नी के आउट होने के बाद पूरी भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.


कपिल देव और कीर्ति आजाद ने संभाली पारी
बिन्नी के विकेट के बाद रवि शास्त्री (45) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. देखते ही देखते दिलीप वेंगसरकर (14), संदीप पाटील (3) और कप्तान सुनील गावस्कर (4) भी चलते बने. 145 रन पर भारतीय टीम पांच विकेट गंवा चुकी थी. कपिल देव जरूर एक छोर पर तेज तर्रार बैटिंग कर रहे थे लेकिन वह भी 28 रन बनाकर आउट हो गए. 161 रन पर अब भारतीय टीम 6 विकेट खो चुकी थी. हालांकि यहां से कीर्ति आजाद (39) और मदनलाल (6) ने 45 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.


एलन बॉर्डर ने दिलाई जीत
यह मुकाबला 46-46 ओवर का ही था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी मजबूत शुरुआत की. पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़ने के बाद ग्रीम वूड (32) रन आउट हुए. 89 के कुल योग पर उनके जोड़ीदार केप्लर वेसल्स (42) भी पवेलियन लौट गए. यहां से एलन बॉर्डर ने कप्तान किम ह्यूज (29) के साथ 73 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत की. इसके बाद उन्होंने ग्राहम यालोप (32) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.


एलन बॉर्डर ने 90 गेंद पर 62 रन की नाबाद पारी खेली. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां 44वें ओवर में ही 7 विकेट से विजय हो गई. 25 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले ज्यॉफ लॉसन 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे.


यह भी पढ़ें...


AUS vs IND Final: अहमदाबाद में है फाइनल मुकाबला, यहां भारत से बेहतर है ऑस्ट्रेलिया का विनिंग रिकॉर्ड