Virat Kohli India vs Australia Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया का बेहद खराब प्रदर्शन रहा. भारतीय टीम पहली पारी में महज 109 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गईं. वहीं दूसरी पारी में भी टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा. विराट कोहली भी काफी संघर्ष करते नजर आए. कोहली कंगारू टीम के खिलाफ भारत में 2013 के बाद एक भी टेस्ट अर्धशतक नहीं लगा सके हैं.


कोहली इंदौर टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वे इससे पहले दिल्ली टेस्ट में 44 और 20 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं नागपुर में महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरज़मीं पर पिछले काफी वक्त से टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए हैं.


विराट साल 2013 के बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टेस्ट अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने आखिरी हाफ सेंचुरी मार्च 2013 में मोहाली टेस्ट में लगाई थी. इस दौरान उन्होंने 67 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अहम बात यह भी है कि उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में लंबे वक्त से शतक नहीं लगाया है. कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट में उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी.


बता दें कि इंदौर टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 22 रन कोहली ने बनाए थे. शुभमन गिल ने 21 रन और रोहित शर्मा ने 12 रनों का योगदान दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 197 रन बनाए. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 60 रनों की अहम पारी खेली. स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हुए थे. अब भारतीय टीम दूसरी पारी खेल रही है.


यह भी पढ़ें : Ashwin Record: भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने आर अश्विन, इस दिग्गज गेंदबाज को छोड़ा पीछे