India vs Australia, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस सीरीज के अभी तक खेले गए शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में से 2 में जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल की तो वहीं 1 टेस्ट मैच में कंगारू टीम को जीत मिली. वहीं इस मैच में भारतीय टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली भी कुछ नए रिकॉर्ड बना सकते हैं.
विराट कोहली को लेकर बात की जाए तो उनका बल्ला अभी तक इस सीरीज में उम्मीद के अनुसार नहीं चला है. हालांकि वह यदि अहमदाबाद टेस्ट मैच में 42 रन और बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत में टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे. विराट से पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ही इस मुकाम पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं.
यदि विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल करते हैं तो वह इस मामले में राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ते हुए तीसरे सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे. वहीं रविचंद्रन अश्विन को लेकर बात की जाए तो वह भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे करने से सिर्फ 9 विकेट दूर हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में जहां 468 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं वनडे में 151 और टी20 में 72 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भारतीय गेंदबाज के तौर पर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले सिर्फ 4 विकेट दूर हैं. अभी तक वह 108 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
अहमदाबाद टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया, जिसमें टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. वहीं भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की जहां वापसी देखने को मिली वहीं मोहम्मद सिराज को आराम दिए जाने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़े...