IND vs AUS, Usman Khawja: अहमदाबाद में खेली जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा का बल्ला जमकर बोल रहा है. शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ 150 रन ठोक दिए. अपनी इनिंग में 150 रन पूरे करने के साथ ही ख्वाजा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ख्वाजा अब 21वीं सदी में भारत के खिलाफ उनके घर में बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर 150+ रन बनाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं.

ख्वाजा से पहले हेडन ने किया था ऐसाभारत में टीम इंडिया के खिलाफ 21वीं सदी में अबतक बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर 150+ स्कोर करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के नाम था. उन्होंने 2001 में चेन्नई में खेले गए मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार 203 रनों की पारी खेली थी. अब हेडन के बाद ख्वाजा भारत में टीम इंडिया के खिलाफ 150+ रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर बन गए हैं.

हालांकि 21वीं सेंचुरी के पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जिम बुर्क ने 1956 में बेब्रॉन क्रिकेट स्टेडियम में 161 रन और ग्राहम येलोप ने 1979 में ईडन गार्डन्स में 167 रन की पारी खेली थी. ऐसे में ख्वाजा भारत में बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिसने 150+ का स्कोर टीम इंडिया के खिलाफ बनाया है.

एशिया में ख्वाजा ने जड़ा दूसरा 150+ स्कोरऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा का यह एशिया में दूसरा 150+ स्कोर है. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के दौरे पर 160 रनों का पारी खेली थी. ख्वाजा एशिया में एक से अधिक 150+ स्कोर करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले यह कारनामा ग्राहम यालोप और एलेन बॉर्डर ने किया था. भारत में सर डॉन ब्रैडमैन, रिकी पॉन्टिंग, स्टीव वॉ, गिलक्रिस्ट समेत कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खेल चुके हैं. पर इनमें से कोई भी यह कमाल नहीं कर सका है जो उस्मान ख्वाजा ने किया है.

यह भी पढ़ें:

Ahmedabad Test: भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बनने के करीब हैं नाथन लायन, तोड़ेंगे 40 साल पुराना रिकॉर्ड