IND vs AUS T20I Series: टखने की इंजरी से जूझ रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब वर्ल्ड कप 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. हार्दिक पांड्या की ये इंजरी युवा भारतीय ओपनर रुतुराज गायकवाड़ की किस्तम खोल सकती है. दरअसल वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में गायकवाड़ को एक बार फिर भारत की कप्तानी मिल सकती है. 

Continues below advertisement

वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव का टूर्नामेंट के बाकी मैच खेलना तय है. ‘इंसाइडस्पोर्ट्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले ऐसा प्लान था कि सूर्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ में भारती कमान सौंपी जाएगी, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद भारत के मुख्य खिलाड़ी रेस्ट पर होंगे, जिसमें सूर्या भी शामिल हो सकते हैं और हार्दिक को ठीक होने में करीब 6 हफ्तों का वक़्त लग सकता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, “आईडिया ये था कि सूर्या का रुतुराज गायकवाड़ कप्तानी करेंगे. अब अगर हार्दिक बहुत ज़्यादा मैच मिस करते हैं, तो सिलेक्टर उन्हें कप्तानी देने के बारे में सोच सकते हैं. हम इस बारे में अगले हफ्ते हार्दिक की फिटनेस का आंकलन करने के बाद फैसला करेंगे.”

Continues below advertisement

भारतीय टीम के व्हाइट बॉल के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 2023 में खेली गई कई टी20 सीरीज़ मे भारत की कमान संभाली है, लेकिन उनका चोटिल होना गायकवाड़ के लिए रास्ता खो सकता है. ऐसे में गायकवाड़ को एक बार फिर भारत की कमान संभालने का मौका मिल सकता है. हाल ही में खेले गए एशियन गेम्स में गायकवाड़ ने पहली भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी और अपनी अगुवाई में टीम को गोल्ड जितवाया था.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करेगी. सीरीज़ का पहला मुकाबला 23 नवंबर और आखिरी 03 दिसंबर को खेला जाएगा. सीरीज़ की शुरुआत वर्ल्ड कप के तुरंत बाद होगी क्योंकि विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें...

World Cup 2023: हार्दिक पांड्या हुए बाहर तो इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी, माना जाता है फ्यूचर कैप्टन