IND Vs AUS T20 Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) कल (16 अक्टूबर) से शुरू हो रहा है. 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक फर्स्ट राउंड के मैच खेले जाएंगे. इसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इसी दौरान सुपर-12 में पहले से जगह बना चुकी 8 टीमों के वार्म-अप मैच (Warm-Up Matches) भी खेले जाएंगे. टीम इंडिया यहां अपने दो वार्म-अप मैच खेलेगी. पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ होगा.
टीम इंडिया इन दोनों वार्म-अप मैचों के बाद अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. इस मैच से पहले होने वाले दोनों वार्म-अप मैच में टीम इंडिया की कोशिश ऑस्ट्रेलियाई पिच और परिस्थितियों से अपनी स्क्वाड को अनुकूल बनाने की होगी. भारतीय टीम इन दोनों मैचों में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है.
कब और कहा देखें वार्म-अप मैच?भारतीय टीम अपना पहला वार्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को खेलेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे शुरू होगा. इसके बाद 19 अक्टूबर को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी. यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दोनों मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.
वार्म-अप मैच में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11?रोहित शर्मा (कप्तान), केेएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल.
यह भी पढ़ें...