India vs Australia, 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 480 के स्कोर पर जाकर सिमटी, जिसमें भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी की तारीफ पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट कर की है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 3 टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही समाप्त हो गए थे, जिसमें स्पिन गेंदबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला था. वहीं अब अहमदाबाद टेस्ट मैच की पिच पूरी तरह से शुरुआती 2 दिन बीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए मुफीद दिखाई दी है. कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए जिसमें उस्मान ख्वाजा ने 180 रन जबकि कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की शानदार पारी खेली.

रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम की तरफ से इस पारी के दौरान 47.2 ओवरों की गेंदबाजी में 91 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए. उनकी इस गेंदबाजी पर सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अच्छी पिच पर अश्विन को इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है.. क्लास हमेशा दिखेगी.. उम्मीद है कि यह एक अच्छा टेस्ट मैच होगा. कुछ कठिन पिचों पर खेलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों के लिए इस सीरीज में इस पिच पर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन

अश्विन अब भारत की तरफ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के नाम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 113 विकेट हो चुके हैं वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 विकेट टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए थे.

 

यह भी पढ़े...

IND vs AUS 2023: अहमदाबाद टेस्ट मैच में 180 रनों की पारी खेलकर उस्मान ख़्वाजा ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, इन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल