Champions Trophy 2025 IND vs AUS: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत के बाद एक वीडियो सामने आया है. यह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का है. इसमें विराट कोहली ने रोहित शर्मा से अगली गेंद को लेकर कुछ कहा था. कोहली ने रोहित से जैसा कहा, ठीक वैसा ही हुआ. विराट ने इस मुकाबले में अहम पारी खेली. उन्होंने 84 रन बनाए.

दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें कोहली ने रोहित से कहा, ''मारने तो छक्का ही जा रहा है.'' कोहली ने जैसे ही ये बात कही उधर मैदान पर केएल राहुल ने छक्का जड़ दिया और टीम इंडिया जीत गई. भारतीय पारी के दौरान 48वें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या आउट हो गए थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने आए. 49वें ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक राहुल के पास थी. राहुल ने मैक्सवेल की गेंद पर छक्का जड़ दिया.

कोहली बने टीम इंडिया की जीत के हीरो -

विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए. विराट की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मजबूत साझेदारी निभाई थी. अय्यर ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए थे. अय्यर की इस पारी में 3 चौके शामिल रहे.

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दर्ज की लगातार चौथी जीत -

भारत ने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते थे. उसने पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को हराया. टीम इंडिया ने तीनों ग्रुप मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, अब खिताब की बारी, सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के 3 बड़े फैक्टर