IND Vs AUS: सिडनी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान और होटल के कमरों के अलावा कहीं जाने की इजाजत नहीं है. टीम इंडिया के कप्तान अंजिक्या रहाणे ने होटलों के कमरों में रहने को चुनौतीपूर्ण बताया है. रहाणे ने हालांकि साफ किया है कि बायो बबल से वह और उनके खिलाड़ी बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं.


मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भारतीय टीम सिडनी में क्वारंटीन के नियमों के कारण नाखुश है. खिलाड़ियों को होटल में ही रहना पड़ रहा है और ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट मैच के लिये इससे भी कड़े नियम जारी किये गये हैं जहां खिलाड़ी अपने कमरों से भी बाहर नहीं निकल पाएंगे.


रहाणे ने कहा, ''हम इससे परेशान नहीं हैं लेकिन हां यह कुछ चुनौतीपूर्ण है क्योंकि सिडनी में जिंदगी सामान्य नजर आती है. हम कतई परेशान नहीं हैं क्योंकि हम जानते हैं कि यहां हमारी प्राथमिकताएं क्या हैं.''


पूरी तरह से तैयार है टीम इंडिया


क्वारंटीन से जुड़े मामले में बीसीसीआई के दखल के बाद माना जा रहा है कि खिलाड़ियों को आपस में मिलने की अनुमति जारी रहेगी. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ''हम सभी तैयार हैं और हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम जानते हैं कि सिडनी में जिंदगी सामान्य है लेकिन खिलाड़ी अपने कमरों तक सीमित है जो ठीक है. हम जानते हैं कि इससे कैसे निबटना है और हम किसी भी तरह की परिस्थिति के लिये तैयार हैं.''


टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाना है. फिलहाल दोनों टीमें चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं.


IND Vs AUS: अश्विन से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया खास प्लान, पेन ने किया खुलासा