IND vs AUS Semifinal Dubai Pitch Report: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच आज दुबई में खेला जाएगा. आज जीतने वाली टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच की विजेता से होगा. एक तरफ टीम इंडिया अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में आई है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे मुख्य गेंदबाजों के ना होते हुए भी मजबूती से सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई थी. बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. यहां जानिए सेमीफाइनल मैच के लिए दुबई की पिच (Dubai Pitch Report) से लेकर मौसम का हाल कैसा रहेगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पिच रिपोर्ट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी पिचों पर 300 से ज्यादा के स्कोर बनते रहे हैं. मगर दुबई की पिच बहुत स्लो रही है, पूरे टूर्नामेंट में यहां अब तक कोई टीम 250 का स्कोर नहीं छू पाई है. पिछले तीनों मैचों में देखा गया है कि पिच जैसे-जैसे पुरानी होगी, वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजी को ज्यादा मदद मिलने लगेगी. यह चीज भारत के पक्ष में जा सकती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास स्पिनरों की कमी है, जबकि भारत 5 क्वालिटी स्पिन गेंदबाजों के साथ दुबई आया था.

दुबई में मौसम का हाल

एक्यूवेदर अनुसार आज यानी 4 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच क दौरान दुबई का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शाम तक तापमान गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है, वहीं आसमान में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. हालांकि पूरे मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें 84 बार ऑस्ट्रेलिया और 57 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है. उनके 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला था. चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी आखिरी भिड़ंत साल 2009 में हुई थी, जिसका कोई परिणाम नहीं निकल पाया था. चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक उनकी कुल 3 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से एक बार भारत, एक बार ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा है. वहीं उनके एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था.

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जैम्पा

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा को कहा 'मोटा', अब कांग्रेस नेता हुई विराट कोहली के कारण बुरी तरह ट्रोल; पुराने ट्वीट पर मचा है बवाल