India vs Australia Head To Head Record In ODI's: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले यह वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए मेगा इवेंट से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए एक बेहतर मौका भी होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत में अब तक 50 ओवर्स फॉर्मेट में काफी बेहतर रिकॉर्ड देखने को मिला है.


ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अब तक वनडे फॉर्मेट में 146 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 82 में जीत हासिल की. वहीं भारतीय टीम 54 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब हुई है. इसके अलावा 10 मुकाबलों का कोई भी परिणाम नहीं निकल सका. कंगारू टीम का भारत में टीम इंडिया के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड देखा जाए तो वह भी काफी बेहतर है. ऑस्ट्रेलिया ने 67 मैचों में से 32 में जीत हासिल की है, जबकि भारतीय टीम 30 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी. वहीं 5 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका.


साल 2023 में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई है. इससे पहले फरवरी-मार्च में भी दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था.


ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी फिट होकर कर रहे टीम में वापसी


ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आने से पहले साउथ अफ्रीका में थी, जहां पर उन्हें 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि उस सीरीज में कंगारू टीम के कई अहम खिलाड़ी अनफिट होने की वजह से नहीं खेल रहे थे, जिसमें कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ का नाम प्रमुख है. वहीं यह दोनों ही खिलाड़ी भारत के खिलाफ घोषित की गई टीम में शामिल हैं. इसके अलावा मिचल स्टार्क भी फिट होकर वापसी कर रहे हैं.


दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद 24 सितंबर को इंदौर और 27 सितंबर को राजकोट के मैदान पर भिड़ंत देखने को मिलेगी. इस सीरीज के खत्म होने के ठीक बाद 5 अक्तूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा जो इस बार भारत की ही मेजबानी में खेला जा रहा है.


 


यह भी पढ़ें...


ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ें सचिन तेंदुलकर और धोनी, BCCI से हुई ये मांग