IND Vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक जीत हासिल कर ली है. टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाद 200 के स्कोर पर ढेर हो गए. जिसके बाद 70 रनों के आसान से लक्ष्य को भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. वहीं भारतीय टीम को मिली इस जीत पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने MCG पर भारतीय क्रिकेट टीम को मिली जीत को ऐतिहासिक बताते हुए टीम मेंबर्स को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'टेस्ट सीरीज के दौरान ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए मेलबर्न में भारतीय टीम की वापसी पर बधाई. अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अश्विन, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और सिराज समेत भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई.'

वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की वापसी पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा 'कमबैक हमेशा कठिन होते हैं लेकिन टीम इंडिया ने इसे क्लास के साथ किया.' इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि हाल ही में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू कर रहे खिलाड़ियों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. उनका कहना है कि भारतीय टीम में मिले इस मौके को समझदारी के साथ इस्तेमाल करें, जिससे की भारतीय क्रिकेट टीम में आगे बढ़ने में उनका बहुत प्रभाव पड़ सकता है.

वहीं भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने शुभमन गिल के खेल की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय टीम का उभरता हुआ सितारा कहा है. इसके साथ ही टेस्ट मैच में बतौर कप्तान बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अजिंक्य रहाणे की भी प्रशंसा की है.

पहले टेस्ट में बूरी तरह से हारने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली के भारत आने के बाद अजिंक्य रहाणे ने भारत की पहली पारी में 223 गेंदों में 12 चौंके की मदद से कुल 112 रन बनाए थे वहीं दूसरी इनिंग में रहाणे ने 40 गेंदों में 3 चौंको की मदद से 27 रन बनाए.

इसे भी पढ़ेंः IND Vs AUS: जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 70 रन, ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने जड़ा दमदार शतक, सुनील गावस्कर ने कह दी ये बड़ी बात