KS Bharat on Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर से होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज़ में 0-2 से आगे है. इस सीरीज के शुरुआत से ही भारतीय विकटों और पिचों को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. अब इन विकटों और पिच को लेकर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने बड़ा बयान दिया है. केएस भरत ने कहा कि इन विकटों पर खेलना नामुमकिन नहीं है.


केएस भरत ने कहा विकटों पर खेलना नामुमकिन नहीं
इंदौर टेस्ट से पहले केएस भरत ने पिच पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘सीरीज में अबतक मिले विकटों पर खेलना असंभव नहीं था लेकिन बल्लेबाजों को अपने डिफेंस पर भरोसा करना होगा. रोहित भाई ने मुझे कहा कि मैं दिल्ली में दूसरी पारी में छठे नंबर पर बैटिंग करूंगा. ऑस्ट्रेलिया के आउट होते ही मैं बल्लेबाजी करने और योगदान देने के लिए तैयार था. इन पिचों पर शॉट चयन महत्वपूर्ण होता है. अगर शॉट चयन सही हो तो रन बनते हैं. आप सिर्फ डिफेंस नहीं कर सकते हैं आपको रन बनाने के मौके भी तलाशने होंगे’.


विराट बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास इंदौर टेस्ट में भारत में टेस्ट खेलते हुए 4 हजार रन पूरे करने का सुनहरा मौका रहेगा. विराट ने अबतक भारत में 48 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 74 पारियों में 59.43 की औसत से 3923 रन बनाए हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास इंदौर टेस्ट में 4 हजार टेस्ट रन भारत में खेलते हुए पूरे करने का सुनहरा मौका है. आपको बता दें कि विराट ने भारत में टेस्ट खेलते हुए अबतक 13 शतक और 12 अर्धशतक लगाएं हैं.  गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में शुरुआती 2 मैच जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं अगर भारतीय टीम तीसरा मैच जीत जाती है तो एक बार फिर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. 


यह भी पढ़ें:


Video: 'विराट कोहली और तुसी बचे हो...', हारिस राउफ और बाबर आजम के बीच बातचीत का वीडियो हुआ वायरल