ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी चोटिल हो गए. धोनी टीम के सहयोगी स्टाफ सदस्य राघवेंद्र से थ्रोडाउन ले रहे थे, तभी उनकी दायीं बांह के अगले हिस्से में चोट लग गयी.

पूर्व भारतीय कप्तान ने नेट में काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया. टीम के सभी खिलाड़ी अधिकारिक सत्र के बाद थ्रोडाउन ले रहे थे. राघवेंद्र की ऐसी ही एक गेंद धोनी की बांह के अगले हिस्से से लग गयी. इस अनुभवी खिलाड़ी को कुछ दर्द हुआ और एहतियात के तौर पर उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की.

यह चोट गंभीर है या नहीं, या पहले वनडे में उनका खेलना संदिग्ध है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. अंतिम फैसला शाम तक लिये जाने की उम्मीद है. अगर धोनी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालनी होगी. अगर धोनी समय पर नहीं उबर पाते हैं तो यही विकल्प होगा.

अगर टीम मैनेजमेंट सभी बल्लेबाजी विकल्पों को परखना चाहेगा तो लोकेश राहुल और अम्बाती रायुडू दोनों अंतिम प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं.

दोनों टीमों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है जिसमें भारतीय टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है.