Hardik Pandya India vs Australia 1st T20 Mohali: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी20 सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया. मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 209 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवरों में जीत हासिल कर ली. इस मुकाबले में भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक ने 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 71 रन बनाए. पांड्या ने इस पारी की बदौलत युवराज सिंह से जुड़ी एक खास लिस्ट में जगह बना ली.


हार्दिक भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में 5 नंबर या इससे निचले क्रम में बैटिंग करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है. जबकि युवराज से महज एक कदम पीछे हैं. युवराज ने नाबाद 77 रन बनाए थे. जबकि मनीष पांडे टॉप पर हैं. मनीष ने नाबाद 79 रन बनाए थे. अय्यर ने 67 रन बनाए हैं. इस तरह हार्दिक तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.


हार्दिक ने मोहाली टी20 में 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 71 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. अगर पांड्या के ओवर ऑल टी20 इंटरनेशनल के परफॉर्मेंस को देखें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले 71 मैचों में 955 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा है.


भारत के लिए सर्वोच्च T20I स्कोर -
(5 या इससे कम नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए)



  • 79* - मनीष पांडे

  • 77* - युवराज सिंह

  • 71* - हार्दिक पांड्या (आज)

  • 67 - श्रेयस अय्यर


यह भी पढ़ें :  IND vs AUS: भारत की हार के बावजूद चमके अक्षर पटेल, मोहाली टी20 में तोड़ डाला चहल का रिकॉर्ड


Indian Bowlers: डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी बन गई सबसे बड़ी समस्या, एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसी वजह से हारे