Social Media Reactions On IND vs AUS, WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 209 रनों से हार का सामना पड़ा. इस तरह भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार गई. इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. उस वक्त विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे. वहीं, अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा. बहरहाल, इस हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत भारतीय टीम के खिलाड़ी बेहद मायूस नजर आए.

हार के बाद बेहद मायूस दिखे भारतीय टीम के खिलाड़ी...

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में रोहित शर्मा और विराट कोहली बेहद मायूस दिख रहे हैं. इसके अलावा भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लगातार दूसरी बार हारी टीम इंडिया

बताते चलें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के बड़े अंतर से हराया. भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम महज 234 रनों पर सिमट गई. इस तरह कंगारूओं ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टाइटल अपने नाम किया. जबकि टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें-

WTC Final: भारत की हार पर जश्न मनाने वाले पाक ट्रोलर्स पर इरफान का निशाना, ट्वीट कर देखें क्या लिखा