IND vs AUS 2nd T20, Axar Patel: नागपुर में शुक्रवार रात खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई. रोहित ने जहां 20 गेंदों में नाबाद 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं अक्षर ने अपने दो ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा. 


मैच के बाद युजवेंद्र चहल को दिए इंटरव्यू में अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि वह एक खास प्लान के साथ 8 ओवर के इस मैच में उतरे थे. पटेल ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बीसीसीआई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "हम काफी देर से ड्रेसिंग रूम में इंतजार कर रहे थे. फिर भी हम योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे और खेल के बारे में बात कर रहे थे कि मैच सिर्फ 8 ओवर का है, उसी में टीम को कुछ अलग करके दिखाना होगा."


पटेल ने अपनी विचार प्रक्रिया के बारे में बताया जब मैच को आठ ओवरों के लिए कर दिया गया, "मैं गेंद को सरल रखने की कोशिश कर रहा था, लेकिन यह नहीं सोचता कि बल्लेबाज मुझे कहां मारने की कोशिश करेगा. इसलिए एक गेंदबाज के रूप में, मेरे लिए अपनी लाइन और लेंथ के साथ-साथ अपनी योजना पर टिके रहना बहुत महत्वपूर्ण था."




चोटिल रवींद्र जडेजा के बदले अक्षर पटेल को जगह दी गई. भारतीय टीम में आने के बाद पटेल आस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में अपने गेंदबाजी स्पैल से प्रभावशाली रहे हैं. मोहाली में भी पटेल ने एक अद्भुत चमत्कार दिखाया था, जहां उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट झटके थे.


पटेल ने आगे बताया, "हम बैठक में बात करते रहते हैं और आगे की प्लानिंग करते हैं. मैंने मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला, जहां मैंने परिस्थितियों को भाप लिया था और जानता था कि किस प्रकार की गेंदें अच्छा काम करेंगी. इससे पहले कि मैं उस दिन अपनी पहली गेंद फेंकता, यह तथ्य कि हमने पहले बल्लेबाजी की, हम जानते थे कि पिच कैसा व्यवहार करती है, गेंदबाजों के लिए कोई वास्तविक मदद नहीं है."


भारत की शुक्रवार के मैच में जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है, जिसमें अंतिम मैच रविवार को हैदराबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें-


IND vs AUS: ऋषभ पंत से पहले दिनेश कार्तिक को भेजा, रोहित शर्मा ने बताया क्यों अहम मौके पर लिया ये फैसला


Pat Cummins: AUS कप्तान पैट कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भारतीय लीग का ठुकराया था बड़ा ऑफर, जानिए पूरा मामला