IND vs AUS 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस वक्त बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है. इस मैच में दूसरे दिन की शाम को मैदान पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो जल्दी किसी मैच में देखने को नहीं मिलता है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है. दरअसल, एक लंबा छक्का लगने के बाद गेंद गुम हो गई, जिसे ग्राउंड स्टाफ ढूंढ नहीं पा रहे थे, फिर एक दर्शक ने इस भार को अपने कंधों पर उठाया और गेंद ढूंढकर दी.


अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन का आखिरी ओवर शुभमन गिल खेल रहे थे. उन्होंने नेथन लियोन के उस ओवर की दूसरी गेंद पर लंबे कदमों का इस्तेमाल करके एक सीधा और बड़ा छक्का लगाया. शुभमन का यह छक्का साइड स्क्रीन के बगल में जाकर गिरा और गेंद कहीं खो गई. उसके बाद अहमदाबाद के ग्राउंड स्टाफ ने गेंद को खोजने की काफी कोशिश की और तब तक मैदान पर खेल रुका रहा लेकिन गेंद नहीं मिल पाई. 


जब एक दर्शक ने खोजी गेंद


इस बीच अंपायर ने एक दूसरी गेंद से खेल शुरू कराने का मन बना लिया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और गेंदबाज उसी गेंद से गेंदबाजी करना चाहते थे जो खो चुकी थी. उसके बाद मैदान पर मौजूद एक दर्शक ने ही साइड स्क्रीन के बगल में जाकर गेंद को ढूंढा और फिर उसे ग्राउंड पर फेंक कर गेम को दोबारा शुरू करवाया. 



गेंद खोजने वाले इस दर्शक के ऊपर ग्राउंड पर मौजूद सभी कैमरों की नजर बनी हुई थी और पूरा देश उन्हें देख रहा था. जब उन्होंने गेंद ढूंढ ली तो उसके बाद ग्राउंड पर मौजूद सभी दर्शकों ने खूब शोर मचाकर और तालियां बजाकर उस इंसान के लिए अभिवादन किया. इस मजेदार घटना का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर अपलोड हो गया और यह देखते ही देखते वायरल भी हो गया. आइए हम भी आपको एक घटना का वीडियो दिखाते हैं.


बहरहाल, अहमदाबाद टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं. इस भारतीय पारी में अभी तक कप्तान रोहित शर्मा ने 17 और शुभ्मन गिल ने 18 मुखी नाबाद पारियां खेली है.


यह भी पढ़ें: IND vs AUS, Ahmedabad Test: भारतीय गेंदबाजों पर बरसे पूर्व कप्तान, बताया कहां हुई बड़ी चूक