Aakash Chopra On Usman Khawaja: भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने यादगार शतकीय पारी खेली. वह टेस्ट मैच के दूसरे दिन 180 रन बनाकर आउट हुए. उस्सान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की धुआंधार बैटिंग ने भारतीय बॉलिंग की चूलें हिला दीं. इन दोनों ने पाचवें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की. भारत की धरती पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में जिस तरह से शतकीय पारी खेली उसे देख कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने उनकी तारीफ की. इस कड़ी में अब आकाश चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने ख्वाजा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भारत की धरती पर 8 साल बाद सर्वश्रेष्ठ विदेशी ओपनर देखा.  


आकाश चोपड़ा ने की तारीफ


उस्मान ख्वाजा मिस्बाह उल हक के बाद पाकिस्तान में जन्में दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर शतक लगाया है. क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा अहमदाबाद टेस्ट में उस्मान ख्वाजा की शतकीय पारी देख कर दंग रहे गए. उनका कहना है कि उन्होंने बीते 7-8 साल में पहली बार भारत में बेस्ट विदेशी टेस्ट ओपनर देखा है. अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, 'उस्मान ख्वाजा अपनी 180 रन की पारी के दौरान शानदार दिखे. पिच कितनी भी सपाट क्यों न हो? इतने लंबे समय तक बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता. क्योंकि ऐसी पारी खेलने के लिए बहुत एकाग्रता की जरूरत होती है. उनका आउट होना एकाग्रता में चूक थी. बीते 7-8 सालों में जितनी विदेशी टीमों ने भारत का दौरा किया है उनमें उस्मान ख्वाजा सर्वश्रेष्ठ विदेशी टेस्ट ओपनर हैं'. 


भारत बेहतर शुरुआत


अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. कंगारू टीम की तरफ से उस्मान ख्वाजा 180, कैमरून ग्रीन 114 और टॉड मर्फी 43 रन बनाकर टॉh स्कोरर रहे. कंगारू टीम की पहली पारी में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए. वहीं भारतीय टीम ने भी अपनी पहली पारी में बेहतर शुरुआत की. टीम इंडिया के सलामी बैटर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने  पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. खबर लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए. 


यह भी पढ़ें:


PHOTOS: स्कूल में दिल दे बैठे थे जोस बटलर, लंबे समय तक डेट करने के बाद रचाई शादी, ऐसी है इंग्लैंड के कप्तान की लव स्टोरी