India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. टेस्ट सीरीज में कंगारुओं को 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में भारतीय टीम पहला वनडे जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी. इस एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से उनके बॉलिंग आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. वैसे भी जम्पा की बॉलिंग का सामना करने में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को काफी दिक्कत होती है. 


जम्पा ने झटके सबसे ज्यादा विकेट


भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं. अब वनडे सीरीज में स्पिन बॉलिंग का दारोमदार एडम जम्पा और एश्टन एगर पर है. बीते कुछ साल से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के जम्पा वनडे में सबसे सफल स्पिनर रहे हैं. इंग्लैंड में खेले गए 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से वह आईसीसी फुल मेंबर्स के पहले स्पिनर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 62 विकेट झटके हैं. यह करिश्मा उन्होंने 37 मैचों में किया है. इस बीच उन्होंने 24.7 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए और उनकी इकोनॉमी 5 से कम रही. करीब तीन साल में फुल मेंबर्स देशों का कोई भी स्पिनर जम्पा से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया. हाल ही में दुबई में खेली गई आईएलटी20 में वह दुबई कैपिटल्स का हिस्सा थे. इस लीग में वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 9 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.


नियमित कप्तान गैरहाजिर


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे में दोनों ही टीमों के नियमित कप्तान मैदान पर नजर नहीं आएंगे. पैट कमिंस अपनी मां के निधन के बाद टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह एकदिवसीय सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खेलेंगे. वह निजी वजह के चलते पहले वनडे से बाहर हैं. हालांकि हिटमैन बाकी दो मैचों में उपलब्ध रहेंगे. पहले वनडे में रोहित की जगह हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. 


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, ऐसा रहा मैच का हाल