IND vs AUS 5th Test Playing XI Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. कंगारू टीम में एक बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है क्योंकि मिचेल मार्श की जगह 31 वर्षीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर लेने वाले हैं. इस बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावनाएं हैं. तो आइए जानते हैं कि कंगारू टीम की घोषणा के बाद सिडनी में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है.

Continues below advertisement

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिडनी टेस्ट से पहले आकाशदीप चोटिल हो गए हैं, उन्हें कमर में दर्द की समस्या है. दूसरी ओर मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी को समझने के बजाय बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया था. अब अटकलें हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर सजा के तौर पर पंत को आखिरी टेस्ट से बाहर रखते हुए ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. दूसरी ओर चोटिल आकाशदीप की जगह हर्षित राणा की प्लेइंग इलेवन में वापसी संभव है.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए केवल एक बदलाव किया है. मिचेल मार्श को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है, जिन्हें ब्यू वेबस्टर रिप्लेस करेंगे. सैम कोंस्टस ने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह सुरक्षित रखी है, जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 60 रन की धुआंधार पारी खेल तहलका मचा दिया था.

Continues below advertisement

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित: सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की गेंदों को कूटना आसान या मुश्किल? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताई दिल की बात