IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में टीम इंडिया की हार, 184 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया; अब भारत का WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल

India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीत लिया है. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने हार के खतरे को टाल दिया है. कंगारू पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं.

नीरज शर्मा Last Updated: 30 Dec 2024 11:57 AM

बैकग्राउंड

IND vs AUS 4th Test Day 5 Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर ऑलआउट...More

IND vs AUS 4th Test Full Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट

मेलबर्न में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. कंगारुओं ने 184 रनों से बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब भारत का WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. भारत को इस टेस्ट में पांचवें दिन 340 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में टीम इंडिया 155 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट झटके. नाथन ल्योन को भी दो सफलता मिलीं.