India vs Australia, Tanveer Sangha: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 में भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा को भी खेलने का मौका मिला है. तनवीर का परिवार भारत के पंजाब राज्य का रहने वाला है. संघा को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करने का श्रेय पूर्व स्पिनर फवाद अहमद को भी जाता है.


तनवीर संघा सिडनी के दक्षिण-पश्चिम उपनगर में रहते थे और उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के तौर पर की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी प्रतिभा को पहचानने के साथ एक लेग स्पिनर बनने का फैसला किया. संघा को 18 साल की उम्र में न्यू साउथ वेल्स ब्लूज की टीम से खेलने का मौका मिला. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिग बैश में सिडनी थंडर टीम के लिए चुने गए.


साल 2020 में साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए तनवीर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली. इस इवेंट में तनवीर ने 11 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए. तनवीर के करियर ने यहां से अलग उड़ान भरी. उन्हें साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया. तनवीर संघा के परिवार को लेकर बात की जाए तो उनके पिता जोगा संघा सिडनी में एक टैक्सी ड्राइवर हैं. तनवीर की मां उपनीत सिडनी में बतौर अकाउंटेंट काम करती हैं.


अपने डेब्यू अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में तनवीर संघा ने 4 विकेट हासिल किए थे. इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गेंद से करने वाले बॉलर थे. तनवीर से पहले साल 2005 में तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच ने 29 रन देकर पहले मैच में चार विकेट लिए थे.


ऑस्ट्रेलिया के लिए जंपा का बन सकते विकल्प


ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस समय प्रमुख स्पिनर की भूमिका एडम जंपा निभा रहे हैं, जो आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई टीम में भी शामिल हैं. ऐसे में यदि मेगा इवेंट के दौरान जंपा अनफिट होते हैं तो उनकी जगह पर तनवीर संघा कंगारू टीम के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: तूफानी पारी के बाद आउट हुए कप्तान रोहित शर्मा, पढ़ें कैसे मैक्सवेल की गेंद पर गंवाया विकेट