India vs Australia, 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला इस समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 269 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में उपकप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए. अब भारतीय टीम को इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए 270 रनों का लक्ष्य हासिल करना है.


इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शानदार 68 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को पहली सफलता हेड के रूप में दिलाई जिन्हें उन्होंने 33 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा, वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ भी बिना खाता खोले हार्दिक पांड्या की गेंद पर पवेलियन लौट गए.


ऑस्ट्रेलियाई टीम को 85 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा जो 47 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद हार्दिक पांड्या की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. यहां से डेविड वॉर्नर और मार्नश लाबुशेन के बीच में चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी देखने को मिली. वॉर्नर और लाबुशेन को कुलदीप यादव ने जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजते हुए 138 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के 5 विकेट कर दिए थे.


निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने पहुंचाया ऑस्ट्रेलिया को लड़ने लायक स्कोर तक


सिर्फ 138 के स्कोर तक आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी ने संभालते हुए 6वें विकेट के लिए 54 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया. स्टोइनिस 25 और कैरी के 38 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद सीन एबॉट और एश्टन एगर ने 8वें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी करने के साथ स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया.


सीन एबॉट ने 26 जबकि एश्टन एगर ने 17 रनों की पारी खेली वहीं आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा ने 22 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम का स्कोर 269 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. भारत की तरफ से गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने जहां 3-3 विकेट हासिल किए वहीं अक्षर पटेल ने और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 3rd ODI: आखिरी वनडे में आग उगलेगा रोहित शर्मा का बल्ला, निर्णायक मुकाबलों में बेमिसाल है रिकॉर्ड