IND vs AUS 3rd T20I Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला असम के गुवाहाटी शहर में खेला जाएगा. यहां के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में यह दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यह मुकाबला मंगलवार (28 नवंबर) को शाम 7 बजे शुरू होगा.


इस मैदान पर अब तक तीन मुकाबले हुए हैं. एक मुकाबले में चेज़ करने वाली टीम सफल रही, वहीं दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली. एक मैच में यहां नतीजा नहीं निकल सका.


टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां बराबरी का रहा है. उसे इस मैदान पर एक जीत और एक हार मिली है. खास बात यह भी यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी एक बार टी20 मैच हो चुका है. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. 


यहां जिन दो मैचों में नतीजा आया है, उनमें पिच के मिजाज में जमीन आसमान का अंतर दिखता है. एक मुकाबले में यहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को महज 118 रन पर ढेर कर दिया था. वहीं दूसरे मुकाबले में दोनों पारियों में 200+ स्कोर बने थे.


कहां देखें यह मुकाबला?
भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला 'स्पोर्ट्स-18' और 'कलर्स सिनेप्लेक्स' टीव चैनल्स पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.


सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया
भारतीय टीम पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है. सीरीज के पहले मुकाबले में उसने एक गेंद बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. गुरुवार (23 नवंबर) को विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. इसके बाद तिरुवनंतपुरम में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन जड़ डाले और जवाब में कंगारू टीम 191 रन ही बना सकी.


यह भी पढ़ें...


Shubman Gill Profile: शुभमन गिल के लिए धांसू रहा था पिछला सीजन, जानें गुजरात टाइटंस के नए कप्तान की पूरी IPL यात्रा