AUS vs IND 2nd T20I: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी है. अब दोनों के बीच दूसरी भिड़ंत 26 नवंबर, रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी. इस सीरीज़ के ज़रिए सूर्यकुमार यादव पहली बार भारत की कमान संभाल रहे हैं. वहीं आइए जानते हैं दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, ग्रीनफील्ड की पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन क्या होगी. 


पिच रिपोर्ट 


तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले गए हैं. इस मैदान पर ज़्यादा हाई स्कोर नहीं बनते हैं. यहां सबसे बड़ा स्कोर 173 रनों का रहा है, जो वेस्टइंडीज़ की ओर से 2019 में भारत के खिलाफ रन चेज में बनाया गया था. मैदान गेंदबाज़ों को ज़्यादा मदद करता है. इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने बेस्ट बॉलिंग फिगर (3/32) अर्जित किया है. यहां टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा निजी स्कोर वेस्टइंडीज़ के लिंडन सिमंस के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2019 में भारत के खिलाफ 67* रनों की नाबाद पारी खेली थी. 


मैच प्रिडिक्शन


पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत के साथ जो प्रभाव छोड़ा है, उसे देख साफतौर पर यही कहा जा सकता है कि मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहेगी. हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि पहले मुकाबले के जैसा दूसरा मैच भी टीम इंडिया ही जीतेगी.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयासवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), सीन एबॉट, नाथन ऐलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा.


 


ये भी पढ़ें...


Rayudu On Dhoni: 'भारतीय क्रिकेट में कोई उन पर सवाल नहीं कर सकता...', एमएस धोनी पर अंबाती रायडू का बयान