पहले टी20 मुकाबले में चार रनों के मामूली अंतर से हार का स्वाद चखने वाली टीम इंडिया आज दूसरे मैच में वापसी के इरादे से उतरेगी. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा.

3 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से पिछड़ने के बाद आज भारत के लिए जीत बेहद ज़रूरी है. अगर आज भारत जीतता है तो वो सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर आ जाएगा. नहीं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 फॉर्मेट की इस सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लेगी.

पिछले मुकाबले में बारिश की वजह से सिर्फ 17-17 ओवरों का मैच खेला गया था. जिसमें भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में लड़खड़ा गया और जीत से 4 रन दूर रह गया.

वहीं इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान के कुछ फैसलों पर सवाल खड़े किए गए थे. मैच के बाद कोहली ने भी कहा था कि पहले मैच में टीम ने कुछ गलतियां की थी जिनसे सीख कर टीम को आगे बढ़ने की जरूरत है. उम्मीद है कि भारत पहले मैच की गलतियों को नहीं दोहराएगा.

आइये अब मुकाबला शुरु होने में कुछ ही वक्त बचा है तो ये जानें कि आप कब, कहां और किस तरह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये बड़ी टक्कर देख पाएंगे.

कहां खेला जाएगा मैच:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला विक्टोरिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

मैच शुरु होने का समय:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 आज दोपहर 1 बजकर 20 मिनट से लाइव देखा जा सकता है.

किस चैनल पर देख सकेंगे LIVE टेलीकास्ट:

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच का सीधा प्रसारण आप सोनी सिक्स के चैनल्स पर देख सकेंगे.

कहां देख पाएंगे मैच की LIVE ऑनलाइन स्ट्रीमिंग:

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले को आप ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग Sony Liv पर भी देख सकते हैं.

इसके साथ-साथ आप मैच का पूरा LIVE अपडेट, कॉमेंट्री और रिकॉर्ड्स एंड फैक्ट्स 'wahcricket.com' पर भी पढ़ सकते हैं.