India vs Australia 1st Test, Suryakumar Yadav Test Debut: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में अभी तक लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान में खेला जाएगा. पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें श्रेयस अय्यर के बैक इंजरी होने की वजह से यदि वह पहले टेस्ट के पहले अपनी फिटनेस को साबित नहीं कर पाए तो उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है.


श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने खत्म हुई वनडे सीरीज में अपना आखिरी मैच खेला था. उसके बाद से वह बैक इंजरी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज से बाहर हो गए थे. वहीं अब खबरों के अनुसार श्रेयस का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट तक पूरी तरह फिट होना काफी मुश्किल दिख रहा है.


रवींद्र जडेजा ने साबित की अपनी फिटनेस


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस समय टीम इंडिया का ऐलान किया गया था तो रवींद्र जडेजा को इस सीरीज में खेलने से पहले अपनी फिटनेस को साबित करना था. जडेजा ने रणजी में सौराष्ट्र के लिए एक मुकाबले में खेलते हुए तमीलनाडु के खिलाफ अकेले एक पारी में 7 विकेट हासिल करने के साथ अपनी फिटनेस को साबित किया था.


वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए को उन्होंने 79 मैचों की 132 पारियों में 44.75 के औसत से 5549 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.


यहां पर देखिए पहले 2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, श्रीकर भरत, इशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.


ये भी पढ़े...


Arshdeep Singh No Ball: कैसे सुलझेगी अर्शदीप सिंह की नो बॉल फेंकने की समस्या? गौतम गंभीर ने डिटेल में बताया