Shivam Dube India vs Afghanistan: टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 को लेकर तैयारी कर रही है. भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में खिलाड़ियों को आजमा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में शिवम दुबे ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिखाई. उन्होंने बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया. अगर शिवम के परफॉर्मेंस को देखा जाए तो वे टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं. पांड्या चोट की वजह से अभी तक टीम से बाहर हैं.
शिवम दुबे को मोहाली में खेले गए मुकाबले के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा था और एक विकेट भी लिया था. शिवम ने 40 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 60 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. दुबे इससे पहले भी कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इंदौर में होने वाले टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल हो सकते हैं. अगर शिवम अगले दोनों मैचों में खेले तो उनका टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावा और ज्यादा मजबूत हो जाएगा.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 में खेला था. पांड्या कई मौकों पर दमदार साबित हुए हैं और मैच विनिंग परफॉर्मेंस कर चुके हैं. लेकिन वे चोट की वजह से अभी तक बाहर हैं. पांड्या की जगह शिवम दुबे ले सकते हैं. दुबे का घरेलू मैचों में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
बता दें कि शिवम टीम इंडिया के लिए अभी तक 19 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 12 पारियों में 212 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ दो अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 7 विकेट भी ले चुके हैं. दुबे टीम इंडिया के लिए एक वनडे मैच भी खेल चुके हैं. उनका आईपीएल में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
यह भी पढ़ें : PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी की जमकर हुई कुटाई, न्यूज़ीलैंड के फिन एलन ने कर दी छक्के-चौकों की बरसात