IND v ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के दावे को मजबूत करने उतरेगी. इंग्लैंड ने भारत को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में हराया था, जबकि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी. जानिए भारतीय टीम कैसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बना सकती है.

दरअसल भारत-इंग्लैंड के दो मैचों में एक-एक की बराबरी के बाद टेस्ट चैंपियनशिप की रेस भी दिलचस्प हो गई है. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. दूसरी टीम के लिए भारत और इंग्लैंड मजबूत दावेदार हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया का गणित काफी पेचीदा है.

आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल का गणित

  • 70 फीसदी अंकों के साथ न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है.
  • 7 फीसदी अंकों के साथ भारत दूसरे नंबर पर है.
  • 2 फीसदी अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है.
  • और 67 फीसदी अंकों के साथ इंग्लैंड चौथे नंबर पर मौजूद है.

टीम इंडिया का समीकऱण

लॉर्डस में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया का समीकऱण साफ है. इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचो में से टीम इंडिया को कम से कम एक मैच जीतना होगा और एक टेस्ट ड्रा करना होगा. वहीं इंग्लैंड को फाइनल के लिए दोनों टेस्ट मैच जीतना जरुरी है. अगर भारत इंग्लैंड के बीच सीरीज 2-2 या 1-1 ड्रा हो जाती है या भारत 1-2 से हार जाता है तो बाजी ऑस्ट्रेलिया के हाथ लग सकती है.

यह भी पढ़ें-

IND v ENG 3rd Test Match: दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा मैच, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन

Virat Kohli ने कहा- तीसरे टेस्ट में स्पिनरों की भूमिका होगी लेकिन तेज गेंदबाजों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता