नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को भारतीय टीम ने 13 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे टीम के अऩ्य खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं और जेब में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. इस पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने उन्हें ऐसा न करने की नसीहत दी है.


ये फोटो शुभमन गिल ने मैच के बाद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. एक फोटो में वह कोहली के साथ बल्लेबाजी करते, तो दूसरे में अन्य खिलाड़ियों के साथ थर्ड अंपायर के डिसीजन का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.


इन फोटो को शेयर करते हुए शुभमन गिल ने लिखा, “अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व करने की ग्रेट फीलिंग.” इसी फोटो पर युवराज सिंह ने लिखा, “वास्तव में महान विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने वाली एक खुशी ! महाराज जेब से हाथ बाहर निकाल लो. यह इंडिया का मैच चल रहा है, किसी क्लब का नहीं.”


गौरतलब है कि शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलने का मौका मिला था. इस मैच में उन्होंने भारतीय पारी की शुरुआत की. उन्होंने 39 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. इसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था. शुभमन गिल ने आईपीएल के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था.