इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 का बिगुल बज गया है. इसी महीने आईपीएल 2026 की नीलामी का आयोजन होगा. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 2 करोड़ बेस प्राइज वाले 45 खिलाड़ी हैं.
आईपीएल 2026 की नीलामी में कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, लेकिन 2 करोड़ रुपये बेस प्राइज वाले प्लेयर्स की लिस्ट में सिर्फ दो भारतीय शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2026 की नीलामी में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस भी आईपीएल से हट गए हैं. वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है.
1062 भारतीय और 293 विदेशी खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026 की नीलामी के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स के नाम शामिल हैं. इसमें 1062 भारतीय और 293 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में 212 कैप्ड, 1121 अनकैप्ड और 22 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.
आईपीएल 2026 की नीलामी में 2 करोड़ बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
रवि बिश्नोईवेंकटेश अय्यरमुजीब उर रहमाननवीन उल हकसीन एबॉटएश्टन एगरकूपर कोनोलीजेक फ्रेजर-मैकगर्ककैमरून ग्रीनजोश इंग्लिसस्टीव स्मिथमुस्तफ़िज़ुर रहमानगस एटकिंसनटॉम बैंटनटॉम कर्रनलियाम डॉसनबेन डकेटडैन लॉरेंसलियाम लिविंगस्टोनटाइमल मिल्सजेमी स्मिथफिन एलनमाइकल ब्रेसवेलडेवोन कॉनवेजैकब डफीमैट हेनरीकाइल जैमीसनएडम मिल्नेडेरिल मिशेलविल ओ'रूर्के,राचिन रविंद्रगेराल्ड कोएत्ज़ीडेविड मिलरलुंगी एनगिडीएनरिक नॉर्टजेरिले रॉसोतबरेज़ शम्सीडेविड वीजे वानिंदु हसरंगामथीशा पथिरानामहेश थीक्षानाजेसन होल्डरशाई होपअकील होसेनअल्ज़ारी जोसेफ
स्टीव स्मिथ ने भी नीलामी के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि स्मिथ पिछले साल यानी आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन का भी हिस्सा थे, लेकिन नीलामी में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था. वह अनसोल्ड रहे थे. कहा जा रहा है कि इस बार उन्हें कोई टीम खरीद सकती है, क्योंकि स्मिथ दमदार फॉर्म में हैं.