(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
IML T20 2025: जोंटी रोड्स के सामने ग्लेन फिलिप्स कुछ नहीं, 55 की उम्र में लगाई चीते जैसी छलांग; देखें दमदार फील्डिंग का वीडियो
International masters league 2025: साउथ अफ्रीका मास्टर्स के लिए खेल रहे जोंटी रोड्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी फील्डिंग की, जिसने बता दिया कि क्यों वह आज भी दुनिया के बेस्ट फील्डर्स में टॉप पर हैं.

Jonty rhodes fielding: 55 वर्षीय जोंटी रोड्स इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML T20) में साउथ अफ्रीका मास्टर्स के लिए खेल रहे हैं, जहां शुक्रवार को हुए मुकाबले में उन्होंने अपनी फील्डिंग से साबित कर दिया कि आज भी वह दुनिया के बेस्ट फील्डर हैं. इस शानदार फील्डिंग के बाद फैंस बोल रहे हैं कि जोंटी के आगे ग्लेन फिलिप्स भी कुछ नहीं, जो वर्तमान के टॉप फील्डर हैं.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में शुक्रवार को हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स पर 137 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. 122 रन बनाने वाले शेन वॉटसन प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए, लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा जोंटी रोड्स के उस फील्डिंग एफर्ट की हो रही है जो उन्होंने वॉटसन के एक शार्ट पर किया.
सुपरमैन डाइव लगाकर जोंटी रोड्स ने रोका चौका
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शेन वॉटसन ने सामने तेज गति से शॉट मारा. गेंद तेज गति से बॉउंड्री की तरफ जा रही थी. जोंटी रोड्स ने काफी दूरी तय करके गेंद तक दौड़ लगाईं और सुपरमैन की तरफ हवा में उड़कर एक हाथ से गेंद को सफलतापूर्वक रोक भी लिया. 55 वर्षीय जोंटी की फील्डिंग देखकर कमेंटेटर्स, दर्शक आदि सभी ने उनकी सराहना की.
𝗝𝗢𝗡𝗧𝗬 𝗕𝗘𝗜𝗡𝗚 𝗝𝗢𝗡𝗧𝗬! 🚀
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 7, 2025
𝙎𝙥𝙚𝙚𝙙. 𝙍𝙚𝙖𝙘𝙩𝙞𝙤𝙣. 𝙋𝙪𝙧𝙚 𝙈𝙖𝙨𝙩𝙚𝙧𝙮! 🤌
Jonty Rhodes 𝙨𝙩𝙞𝙡𝙡 𝙙𝙤𝙚𝙨 𝙞𝙩 𝙡𝙞𝙠𝙚 𝙣𝙤 𝙤𝙣𝙚 𝙚𝙡𝙨𝙚! 😍🙌#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/RkHp1dKqri
जोंटी रोड्स अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान कितने खतरनाक फील्डर थे, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्हें फील्डिंग की वजह से मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया था. 1993 में जोंटी रोड्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड मिला था. ये मैच बॉम्बे के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था.
फैंस उन्हे आज भी ग्लेन फिलिप्स से बेहतर फील्डर बता रहे हैं. फिलिप्स भी अपनी फील्डिंग की वजह से अभी दुनिया भर में सुर्खियां बटौर रहे हैं. न्यूजीलैंड के प्लेयर ग्लेन फिलिप्स ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच में विराट कोहली का शानदार कैच पकड़ा था. उन्होंने अभी तक कई बेहतरीन कैच पकड़े हैं. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार, 9 मार्च को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दुबई में खेला जाएगा.
2005 में कह चुके हैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने 2005 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने 52 टेस्ट, 245 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले. इसमें उन्होंने क्रमश 2532 और 5935 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम 34 और वनडे में 105 कैच हैं.
Source: IOCL



















