डिकवेला और डी सिल्वा ये दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़े. डिकवेला इस दौरान 33 रनों पर आउट हो गए. दाहिने हाथ के बल्लेबाज दूसरे दिन आउट हो गए तो वहीं डी सिल्वा 72 रन बनाकर नॉट आउट रहे. पाकिस्तान के पत्रकार से हुई बड़ी गलती, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कहा- 'मैं डी सिल्वा नहीं डिकवेला हूं'
ABP News Bureau | 13 Dec 2019 04:55 PM (IST)
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने डिकवेला को डी सिल्वा बता दिया. इसके बाद डिकवेला को ये बताना पड़ा कि वो पवेलियन लौट चुके हैं और वो डी सिल्वा नहीं डिकवेला हैं.
पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है और वो भी 10 साल बाद, ऐसे में हर क्रिकेट फैन काफी उत्साहित है. श्रीलंका की क्रिकेट टीम एक बार फिर पाकिस्तान के दौरे पर है और इस बार टेस्ट सीरीज के लिए. ऐसे में बारिश की वजह से दो दिन तो धुल ही गए लेकिन इस बीच एक पाकिस्तान का पत्रकार कुछ गलत कारणों से खबरों में आ गया. पोस्ट डे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रीलंकन विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला रिपोर्टर्स के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे. इस दौरान एक पाकिस्तान के पत्रकार ने उन्हें गलती से डिकवेला की वजह से डी सिल्वा कह दिया. रिपोर्टर्स ने इसके बाद जवाब दिया कि वो उन्हें डी सिल्वा नहीं डिकवेला कहें. इसके बाद पाकिस्तान के रिपोर्टर ने एक बार फिर बड़ी गलती कि और नॉटआट होने वाले बल्लेबाज डी सिल्वा को डिकवेला बता दिया. पत्रकार लगातार सवाल पूछते गए जिसके बाद डिकवेला को ये बताना पड़ा कि वो पवेलियन लौट चुके हैं. और फिलहाल डी सिल्वा बल्लेबाजी कर रहे हैं.