टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान एक बार फिर से मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. इरफान पठान अगले महीने से श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. इरफान पठान के अलावा न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने भी श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इरफान पठान और गुप्टिल उन 143 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका चयन लीग के लिए हो सकता है.


इरफान पठान ने पिछले साल इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. पठान हाल ही में विदेशी लीग में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. अगर पठान श्रीलंका क्रिकेट लीग में खेलते हैं तो वह युवराज के बाद किसी भी विदेशी लीग में खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे.


टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 23 मैच


श्रीलंका के एक अखबार ने दावा किया है, ''143 विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं. अब फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है कि इनमें से कितने खिलाड़ियों का चयन करना है.'' श्रीलंका के अखबार ने बोर्ड के एक अधिकार के हवाले से यह दावा किया है.


श्रीलंका के क्लब के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. श्रीलंका में कुल 24 प्रीमियर क्लब हैं जिनमें से हर एक से दो खिलाड़ियों को लीग खेलने का मौका मिलेगा. इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कॉन्ट्रैक्ट रखने वाले 80 क्रिकेटर्स लीग के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे.


श्रीलंका प्रीमियर लीग में कुल चार फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रहे हैं. टूर्नामेंट में 23 मैचों खेले जाएंगे और इन मैचों का आयोजन चार मैदानों पर किया जाएगा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 2018 में इस लीग को शुरू करने का विचार बनाया था. लीग की शुरुआत श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड 8 अगस्त से 22 अगस्त के बीच करना चाहता था, लेकिन सरकार से विदेशी खिलाड़ियों पर अनुमति नहीं मिलने के चलते लीग में देरी हुई है.


पीसीबी पर भड़के दानिश कनेरिया, बोले- उमर अकमल को राहत मिल सकती है तो मुझे क्यों नहीं