Wasim Jaffer Praised Steve Smith For His Century: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एशेज 2023 सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. अपने टेस्ट करियर का 32वां टेस्ट शतक लगाने के साथ स्मिथ ने टीम की पहली पारी को 416 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने स्मिथ की इस पारी के जरिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर निशाना साधा है.


पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से हार के बाद इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के लिए ग्रीन पिच को तैयार कराया था. इसके बाद टॉस जीतते ही इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने अपने शानदार शतक के दम पर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया.


स्टीव स्मिथ की पारी को लेकर वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यदि आप ग्रीन पिच तैयार करेंगे तो बकरी उसपर चरेगी ही. इस ट्वीट के जरिए स्मिथ को जहां जाफर ने GOAT खिलाड़ी बताया. वहीं ग्रीन पिच तैयार करने को लेकर इंग्लैंड टीम पर निशाना भी साधा.






स्टीव स्मिथ ने की स्टीव वॉ के शतकों की बराबरी


अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक लगाने के साथ स्टीव स्मिथ ने अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के टेस्ट शतकों की भी बराबरी कर ली है. एशेज सीरीज में स्मिथ का यह 12वां टेस्ट शतक था. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरे करने के मामले में वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. स्मिथ ने यह कारनामा सिर्फ 174वीं पारी में करके दिखाया. वहीं इस लिस्ट में पहले स्थान पर कुमार संगकारा का नाम है.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK WC 2023 Match: अहमदाबाद में एक रात रुकने के लिए देने होंगे एक लाख रुपए! भारत-पाकिस्तान मैच ने बढ़ाया होटल का किराया