स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को एक और बेहतरीन पारी खेल अपने आप को साबित किया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में 51 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली. 30 साल के इस खिलाड़ी को लेकर पहले ये कहा जा रहा था कि क्या ये टी20 में भी अपने आप को साबित कर पाएंगे. और स्मिथ ने अपनी पारी से सबको गलत साबित कर दिया. इस दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के पास कोई तरीका नहीं था कि वो कैसे ऑस्ट्रेलियाई अटैक को रोके. अब पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने स्मिथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. अख्तर ने कहा है कि वो अपने जमाने में स्मिथ को रोक सकते थे. अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि, मैं काफी सरप्राइज हूं कि उनके पास कोई तकनीक या स्टाइल नहीं है लेकिन उनके पास हिम्मत है. वो काफी प्रभावशाली हैं. वो पिच तक पहुंच कर गेंद को मारते हैं. अख्तर ने आगे कहा कि, मुझे नहीं पता कि वो कैसे करते हैं. अगर वो मेरे जमाने में खेलते तो मैं 3,4 गेंदे उनके मुंह पर मारता. मैं उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश करता. लेकिन ऐसे खिलाड़ी को चोट पहुंचाना नामुमकिन है. वो काफी बेहतरीन खेलते हैं. उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं.