नई दिल्ली: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप में आज भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों ही टीमें खिताब के लिए जोर लगाएंगी. भारतीय महिला टीम साल 2005 में वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी, लेकिन इस बार वो हाथ आए बड़े मौके को गंवाना नहीं चाहेंगी.



टीम इंडिया की सभी खिलाड़ी मैच से पहले नेट्स पर खूब पसीना बहा रही हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार मेलिंडा फेरिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.



आपको बता दें कि नेट्स में कई गेंदबाज भारतीय टीम को प्रैक्टिस करवाते हैं. उन्हीं में से एक सचिन के बेटे अर्जुन भी थे. बता दें कि अर्जुन खुद एक अच्छे गेंदबाज हैं. वीडियो शेयर करते हुए मेलिंडा ने लिखा, “आज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भारतीय महिला टीम के नेट प्रैक्टिस करवाने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. वो यहां वेदा को गेंदबाजी कर रहे हैं.”





गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टीम को 36 रनों से पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई है. बारिश से प्रभावित उस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों पर लाजवाब 171 रनों की पारी खेली थी.