WTC 2025-27 : क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और रोमांचक सफर की शुरुआत होने जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का नया सीजन आज यानी 17 जून से शुरू हो रहा है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 131 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमे 9 प्रमुख टेस्ट- प्लेइंग देश आपस में डब्ल्यूटीसी का चैंपियन बनने के लिए मुकाबला करेंगे.

पिछले WTC के सीजन की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था, जिससे इस बार का टूर्नामेंट और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस नए सीजन की शुरुआत श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबले से होगी. यह टेस्ट गॉल में खेला जाएगा. खास बात यह है कि इस मैच के साथ ही श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहेंगे. यानी WTC 2025-27 की शुरुआत एक बड़े खिलाड़ी की विदाई के साथ होगी.

कौन सी टीम कितने मुकाबले खेलेगी?

ऑस्ट्रेलिया- 22 मैच (सबसे ज्यादा)

इंग्लैंड- 21 मैच

भारत-18 मैच (9 मैच घर में, 9 बाहर)

न्यूजीलैंड- 16 मैच

साउथ अफ्रीका-14 मैच

वेस्टइंडीज- 14 मैच

पाकिस्तान- 13 मैच

बांग्लादेश-12 मैच

श्रीलंका- 12 मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस बार भी सभी टीमें अलग-अलग फॉर्मेट और चुनौतियों के साथ क्रिकेट के नए सफर में चैंपियन बनने के इरादे से उतरेंगी. खासतौर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें जिन्हें इस बार फाइनल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

मैथ्यूज की विदाई से होगी शुरुआत

इस सीजन का पहला मैच सिर्फ दो टीमों की भिड़ंत नहीं होगी, बल्कि एक क्रिकेट लीजेंड की आखिरी पारी भी है. एंजेलो मैथ्यूज, जिन्होंने श्रीलंका के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं और कई बार अपनी टीम को हारता हुआ मैच जीताया है. इस मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.ऐसे में यह मैच श्रीलंका के लिए सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि एंजेलो मैंथ्यूज को एक सम्मानजनक विदाई देने का भी मौका है.

पहले मुकाबले का शेड्यूल

पहला मुकाबला: श्रीलंका vs बांग्लादेश

स्थान: गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, श्रीलंका

तारीख: 17 जून 2025