World Test Champinship Points Table: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (WI vs BAN) के बीच नॉर्थसाउंड में हुए टेस्ट मैच के बाद ICC की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल (World Test Champinship Points Table) अपडेट हो चुकी है. इस बार टेबल में कोई बदलाव तो नहीं हुआ लेकिन विंडीज ने बांग्लादेश को हराकर अपने 8 प्वॉइंट्स परसेंटेज (PCT) बढ़ा लिये हैं. वहीं बांग्लादेश को करीब 2 PCT का नुकसान हुआ है. यहां अभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 75 PCT के साथ टॉप पर बनी हुई है.

तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया
भारत ने WTC 2021-23 में अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उसे 6 में जीत और 3 में हार मिली है. 2 टेस्ट ड्रा भी हुए हैं. टीम इंडिया फिलहाल 58.71 PCT के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की इस प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के 75 PCT हैं और दक्षिण अफ्रीका के 71.43 PCT हैं.

ऐसी है WTC प्वॉइंट्स टेबल

टीम PCT (%) प्वॉइंट्स जीत हार ड्रा
1. ऑस्ट्रेलिया 75 72 5 0 3
2. दक्षिण अफ्रीका 71.43 60 5 2 0
3. भारत 58.33 77 6 3 2
4. श्रीलंका 55.56 40 3 2 1
5. पाकिस्तान 52.38 44 3 2 2
6. वेस्टइंडीज 43.75 42 3 3 2
7. न्यूजीलैंड 29.17 28 2 5 1
8. इंग्लैंड 23.81 40 3 7 4
9. बांग्लादेश 14.81 16 1 7 1

यह भी पढ़ें..

MS Dhoni: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने धोनी की तारीफ में किया पोस्ट, बताया क्यों महान फिनिशर थे पूर्व भारतीय कप्तान

Yuvraj Singh ने शेयर की अपने 'बेबी बॉय' की फोटो, इस तारामंडल पर रखा है बेटे का नाम